यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तब से अब तक इसे 35 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया है.
मुंबई में नेशनल म्यूजियम ऑफ इंडियन सिनेमा के उद्घाटन के मौके पर फिल्मी सितारों को पीएम मोदी से मिलने का मौका मिला. इस मौके पर कई सेल्फियां क्लिक की गईं जो सोशल मीडिया पर छाई रहीं, लेकिन इस सब के बीच एक ‘बैकफी’ आई. यूं तो पहले ये शब्द पॉपुलर नहीं था, लेकिन पीएम मोदी की वजह से ये शब्द फिलहाल इंटरनेट पर छाया हुआ है.
दरअसल इस इवेंट में भीड़भाड़ के चलते जब इम्तियाज़ अली, दिनेश विजान, करन जौहर और कार्तिक आर्यन को पीएम को साथ सेल्फी लेने का मौका नहीं मिला तो उन्होंने एक ‘बैकफी’ ली. ‘बैकफी’ यानी इस तस्वीर में पीएम मोदी का चेहरा नहीं दिख रहा, लेकिन उनकी पीठ नजर आ रही है.
ये तस्वीर शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने लिखा, माननीय प्रधानमंत्री के साथ लूजर्स की बैक्फी. कार्तिक के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए पीएम ने लिखा, लूजर्स नहीं रॉकस्टार्स! नो सेल्फी ‘जब वी मेट’ लेकिन अगला मौका जरूर आता है. पीएम का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. तब से अब तक इसे 35 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट कर दिया गया है.