इस वीडियो को शेयर करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने लिखा कि अरे वाह संजय मांजरेकर, आपने अपने इस टैलेंट के बारे में पहले कभी नहीं बताया.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत ली है. इसके अलावा ‘विराट सेना’ पहली टीम है जिसने इस दौरे पर टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं गंवाई. शानदार मैच ने जहां दर्शकों के मन में रोमांच भर दिया वहीं ऐसे में सोशल मीडिया पर कॉमेंट्री स्टूडियो से एक ऐसा वीडियो शेयर हुआ जिसके बाद इस मैच का मज़ा और भी दोगुना हो गया.
दरअसल पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का हिट गाना ‘दिल दियां गल्लां’ गाते हुए नज़र आ रहे हैं. संजय ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर 17 जनवरी को सुबह 3:30 पर शेयर किया था. वीडियो शेयर करते हुए संजय ने लिखा, ‘When you guys are on commercial break…’.
वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए म्यूजिक डायरेक्टर विशाल ददलानी ने लिखा कि अरे वाह संजय मांजरेकर, आपने अपने इस टैलेंट के बारे में पहले कभी नहीं बताया.
बता दें भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. इस फॉर्मेट में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में विश्व चैम्पियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी.