पिछली बार भारत को 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने यहां वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था. भारतीय क्रिकेट टीम जब शुक्रवार को तीसरे और आखिरी वनडे क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में उतरेगी तो उसका इरादा टेस्ट सीरीज के बाद सीमित ओवरों में भी ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का होगा. तीन मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में पहला वनडे 34 रन से और भारत ने एडीलेड में दूसरा मैच छह विकेट से जीता. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कभी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं जीती है. इस फॉर्मेट में उसने ऑस्ट्रेलिया में 1985 में विश्व चैम्पियनशिप और 2008 में सीबी सीरीज जीती थी.
